logo

महारानी लक्ष्मीबाई जयंती पर छात्राओं में देशभक्ति का संचार, गरिमामय कार्यक्रम आयोजित

नीमच।उपनगर नीमच सिटी स्थित महारानी लक्ष्मी बाई शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में बुधवार को झांसी की वीरांगना महारानी लक्ष्मीबाई की जयंती बड़े ही सम्मान, गरिमा और उत्साह के साथ मनाई गई। आयोजन में वीरांगना के जीवन से जुड़ी प्रेरणाओं ने छात्राओं में देशभक्ति, साहस और आत्मविश्वास का नया संचार किया।कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय परिसर में स्थापित महारानी लक्ष्मीबाई की प्रतिमा पर प्राचार्य बालकिशन बनौधा द्वारा माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुई। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि लक्ष्मीबाई स्वतंत्रता संग्राम की अग्रिम पंक्ति की वीरांगना थीं, जिन्होंने पराधीनता और अन्याय के विरुद्ध अदम्य साहस का परिचय देकर देश के लिए अमर उदाहरण प्रस्तुत किया। उन्होंने बताया कि लक्ष्मीबाई का जीवन हर बालिका के लिए नेतृत्व, निडरता औरआत्मविश्वास का संदेश देता है।कार्यक्रम में विद्यालय स्टाफ के साथ बड़ी संख्या में छात्राएँ उपस्थित रहीं। सभी ने प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित कर राष्ट्र की इस वीर पुत्री को नमन किया। इसी क्रम में हेमलता वर्मा ने प्रभावशाली उद्बोधन देते हुए कहा कि महारानी लक्ष्मीबाई केवल इतिहास की नायिका नहीं, बल्कि हर उस लड़की की प्रेरणा हैं जो अपने सपनों को साकार करने के लिए साहसपूर्वक आगे बढ़ना चाहती है।कार्यक्रम का संचालन मधुलिका शर्मा ने किया। विद्यालय के स्टाफ सदस्यों ने लक्ष्मीबाई के साहस, त्याग और देशभक्ति से जुड़े प्रेरक प्रसंग साझा किए, जिससे पूरा परिसर गर्व और सम्मान की भावनाओं से गूंज उठा। अंत में विद्यालय परिवार ने वीरांगना के आदर्शों को आत्मसात करने तथा उनके साहस, निष्ठा और राष्ट्रप्रेम को जीवन में अपनाने का संकल्प लिया।

Top