logo

पिता की गोद में आया दिव्यांग व्हील चेयर पर पहुंचा घर

नीमच। जिले के जीरन तहसील अंतर्गत आने वाले ग्राम आकली निवासी धीरज सिंह पिता विक्रम सिंह उम्र 16 वर्ष जो कि 80% दिव्यांग है और इलेक्ट्रॉनिक ट्राई साइकिल की मांग को लेकर विगत 2 वर्षों से रेडक्रास में आवेदन देते आ रहे थे परंतु आज मंगलवार को जब धीरज अपने पिता की गोद में कलेक्टर की जनसुनवाई में पहुंचा तो जिला पंचायत अतिरिक्त सीईओ अरविंद डामोर ने पीड़ित की पीड़ा सुनी साथ ही उस से हाथ मिला कर यह जाचा कि वह इलेक्ट्रॉनिक ट्राईसाईकिल चलाने योग्य है या नहीं परंतु धीरज की स्थिति ट्राईसाईकिल का हैंडल पकड़ने जैसी नहीं थी जिस पर जिला पंचायत अतिरिक्त सीईओ अरविंद डामोर ने रेडक्रास से धीरज के लिए व्हीलचेयर उपलब्ध कराई और विधायक ओर कलेक्टर के हाथों बालक व परिजनों को सौंपी गई

Top