नीमच। बुधवार सुबह सिटी थाना अंतर्गत आने वाले भगवानपुरा क्षेत्र में एक दुकानदार द्वारा और ग्राहक के बीच उधारी के रुपए मांगने की बात को लेकर जमकर विवाद हो गया विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट भी हुई और इसी दौरान ग्राहक व उसके साथियों द्वारा दुकानदार का सामान भी बाहर फेंक दिया गया बाद में दोनों पक्ष थाने पहुंचे जहां दोनों पक्षों की शिकायतों पर एक दूसरों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में सिटी पुलिस ने प्रकरण पंजीबद्ध किया। उक्त मामले में दुकानदार शशांक गर्ग ने जानकारी देते हुए बताया कि भगवान पुरा चौराहे पर शिल्पा इंटरप्राइजेज के नाम से मेरी दुकान है और हम यहां बरसों से व्यापार कर रहे हैं सीता राम गुजर निवासी ग्राम चोथखेड़ा मैं विगत 2 वर्षों से 7000 का लेनदेन बाकी है वही लेने के लिए इन्हें रोका गया था परंतु सीताराम गुर्जर द्वारा रुपए ना देने की बात कहते हुए अश्लील गाली गलौज की गई और मारपीट शुरू कर दी मैं जैसे तैसे जान बचाकर दुकान से बाहर निकला और आसपास के लोगों ने भी बीच-बचाव किया परंतु सीताराम गुर्जर के अन्य साथी भी मौके पर पहुंचे और दुकान में रखा सामान बाहर फेंक दिया और कर्मचारी के साथ भी मारपीट की गई। उक्त मामले में सीताराम गुर्जर ने जानकारी देते हुए बताया कि आज मैं दूध बेचकर जब घर की तरफ जा रहा था तो शिल्पा इंटरप्राइजेज के मालिक शिव गोयल ने मुझे दुकान पर बुलाया और मुझसे पैसे मांगे जबकि मैं 10 से 12 वर्षों से शिल्पा इंटरप्राइजेज से खल की बोरी ले जा रहा हूं मात्र 1500 रुपए बाकी है और मैंने उनसे कहा कि दो-तीन दिन बाद आपके पैसे दे दूंगा परंतु दुकानदार द्वारा मेरे साथ मारपीट शुरू कर दी मैं जैसे तैसे जान बचाकर थाने पहुंचा और अपनी शिकायत दर्ज कराई। फिलहाल उक्त मामले में सिटी पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर क्रास कायमी करते हुए,सीताराम गुर्जर पिता बंसीलाल गुर्जर उम्र 31 वर्ष निवासी चौथ खेड़ा की शिकायत पर शिव कुमार पिता दिलीप गोयल,राजेंद्र ग्वाला,प्रदीप ग्वाला व कृष्णा ग्वाला के खिलाफ मारपीट की धारा 323, 294, 506, 34 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया वहीं दूसरे पक्ष के शशांक पिता दिलीप उम्र लगभग 35 वर्ष निवासी इंदिरा नगर की शिकायत पर सीताराम गुर्जर के खिलाफ 323,294, 506 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर पुलिस जांच अनुसंधान जारी है