नीमच। जायसवाल समाज नीमच के तत्वावधान में समाज के आराध्य भगवान सहस्त्रार्जुन की जयंती बुधवार को गोमाबाई रोड स्थित रोटरी क्लब सामुदायिक भवन पर विभिन्न कार्यक्रमों के साथ मनाई गई।समाज के अध्यक्ष डॉ.राजेन्द्रकुमार जायसवाल, दीपक चौधरी व राजेश जायसवाल (पराग) ने जानकारी देते हुवे बताया कि प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी जयसवाल समाज द्वारा समाज के आराध्य देव भगवान सहस्त्रार्जुन जी की जयंती हर्षोल्लास एवं धूमधाम के साथ मनाई गई।बुधवार को रोटरी सामुदायिक भवन में सुबह 9 बजे भगवान सहस्त्रार्जुन की तस्वीर पर माल्यार्पण और दीपक प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शंखनाद किया गया। इस दौरान समाज के विभिन्न आयु वर्ग के लिए विभिन्न सांस्कृतिक एवं खेलकूद व प्रतियोगिताएं आयोजित की गई।साथ ही समाज के वरिष्ठजनों द्वारा सहस्त्रार्जुन जयंती एवं समाज विकास के विभिन्न विषयों पर विचार-विमर्श किया गया।दोपहर 12.30 बजे स्नेह मिलन समारोह भी आयोजित किया गया।