logo

अच्छे मार्ग पर चलेंगे तो परमात्मा का सहयोग सदा प्राप्त होगा - शान्ता दीदी


सिंगोली।राजयोगिनी ब्रह्मचारिणी  अजमेर संभाग संचालिका शांता दीदी के साथ मधुबन माउंट आबू से पधारे भाइयों के ब्रह्माकुमारी राजयोग सेवा केंद्र (तलाई के बालाजी के पास सिंगोली) आगमन पर सिंगोली के सभी बीके भाई बहनों ने उमंग उत्साह से बढ़-चढ़कर हर्ष उल्लास के साथ दीदी का भव्य स्वागत किया।इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम में सम्बोधित करते हुए शान्ता दीदी ने बताया कि  परमात्मा के श्रेष्ठ कार्य में हम सभी को मददगार बनना है तभी इस विश्व का उद्धार होगा इसलिए अपने जीवन को सच्चाई से शुद्धता से भरपूर रखना है जिसे हम दूसरों के लिए भी प्रेरणादायक बन जाए।दीदी ने बताया कि अच्छे मार्ग पर चलेंगे तो परमात्मा का संपूर्ण सहयोग सदा प्राप्त होता रहेगा।इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि राजकुमार मेहता और पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष सुनीता मेहता ने दीदी को शाल और माला पहनाकर सम्मान किया।इस दौरान तहसीलदार देवेंद्र कछावा,सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के प्राचार्य रामलाल धाकड़ सहित उपस्थित सभीजनों को दीदी ने ईश्वरीय प्रसाद दिया।

Top