नीमच। कैंट थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले कमल चौक के समीप फोटोकॉपी की दुकान पर फोटोकॉपी कराने आई महिला के गले से दो अज्ञात बदमाशों ने चेन झपट ली और मौके से फरार हो गए सूचना पर कैंट पुलिस मौके पर पहुंची है जहां पुलिस द्वारा आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। जानकारी के अनुसार महिला का नाम पिंकी पति कमलेश गर्ग निवासी नया बाजार है वह कमल चौक के समीप लेमन प्रिंट की दुकान पर फोटोकॉपी कराने आई थी इसी दौरान उसके साथ चेन स्नेचिंग की घटना घटित हुई है फिलहाल उक्त मामले में पुलिस की तफ्तीश जारी है पिंकी ने जानकारी देते हुए बताया कि वह फोटोकॉपी कराने आई थी और डिवाइडर के पास खड़ी थी इसी दौरान कमल चौक की तरफ से दो बदमाश बाइक पर सवार होकर आए और गले से चेन झपट कर शनि मंदिर की ओर भाग गए पिंकी सोने की चेन का वजन 2 तोला बताया गया है वही पिंकी पति कमलेश गर्ग द्वारा कैंट थाने पर शिकायत दर्ज कराई गई है जिस पर पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ चोरी की विभिन्न धाराओं में प्रकरण पंजीबद्ध कर मामले की जांच शुरू कर दी है।