सिंगोली।श्री खाटू श्याम मित्रमंडल द्वारा चार दिवसीय टेनिस बाल का रात्रिकालीन क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन दिनांक 7 फरवरी सोमवार से आरंभ हुआ जो अंतिम दिन 10 फरवरी गुरुवार की रात्रि को सम्पन्न हुआ।अंतिम दिन गुरुवार को सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले खेले गए।फाइनल मुकाबला केकेआर टीम और येलो शाइन के बीच खेला गया जिसमें केकेआर की टीम विजेता घोषित हुई और ट्रॉफी पर अपना कब्जा जमाया।विजेता हुई टीम को प्रथम पुरस्कार 6100/- रुपये केबिनेट मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा के द्वारा रखा गया एवं ट्रॉफी नगर परिषद सिंगोली द्वारा स्वच्छ भारत अभियान के तहत प्रदान की जिसमें मुख्य अतिथि भाजपा जिला महामंत्री अशोक सोनी विक्रम,सांसद प्रतिनिधि राजकुमार मेहता,एडवोकेट संजय नागोरी,किराना व्यापारी राजेश भंडारी ने विजेता टीम को ट्रॉफी प्रदान करते हुए नगद राशि दी तथा उपविजेता टीम को भी ट्रॉफी एवं 3100/- रुपये की राशि दी।आयोजककर्ता श्री खाटू श्याम मित्रमंडल द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार टूर्नामेंट पिछले चार दिनों से सिंगोली-कोटा रोड़ स्थित सामुदायिक भवन में चल रहा था जो गुरुवार को सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ।आयोजनकर्ता ने सभी खिलाड़ियों,नगरवासियों,खाटू श्याम मित्र मंडल एवं सहयोगी साथियों के साथ प्रशासनिक अमले को भी साधुवाद दिया।
Attachments area