नीमच। गुरुवार को मनासा थाना क्षेत्रों में हुए सड़क हादसे में एक अज्ञात व्यक्ति गंभीर घायल हो गया जिसे मनासा से प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय रेफर किया गया था जिसकी अलसुबह उपचार के दौरान मौत हो गई मामले में अब पुलिस परिजनों की तलाश कर रही है मृतक युवक के हाथ पर पप्पू ठाकुर नाम गुदा है। वही अब पुलिस को उसके परिजनों की तलाश है। जानकारी के अनुसार गुरूवार को मनासा थाना क्षेत्र में एक सड़क दुर्घटना हुई थी इस घटना में एक युवक गम्भीर घायल हो गया था जिसे उपचार के लिए मनासा चिकित्सालय में भर्ती कराया गया लेकिन युवक की गम्भीर हालत को देखते हुए उसे नीमच जिला अस्पताल रैफर कर दिया गया। जहां रात करीब 11 बजे युवक को भर्ती किया गया था। जिसकी शुक्रवार अल सुबह करीब 4.40 बजे मौत हो गई।मृतक युवक की अब तक कोई पहचान नहीं हो पाई,जिसे लेकर पुलिस की और से सूचना जारी करते हुवे मृतक के परिजनों की तलाश शुरू की गई है।मृतक की उम्र लगभग 40 वर्ष बताई जा रही है जिसने लाल रंग का शर्ट और सफेद कलर का बनियान, नीले रंग की जींस पहनी है और कमर पर पट्टा लगा हुआ है। साथ ही उसके दाहिने हाथ पर पप्पू ठाकुर गुदा हुआ है। उक्त मृतक के संबंध में यदि किसी को कोई भी जानकारी मिलती है तो जिला अस्पताल स्थित पुलिस चौकी पर एएसआई सत्यनारायण मोबाइल नंबर- 70491-42110 और केंट थाने के टेलिफोन नंबर-07423-223057 पर तत्काल संपर्क करें।