जीरन । नगर में चतुर्थ श्याम जन्मोत्सव श्याम मित्र मंडल जीरन द्वारा मनाया जा रहा है इसी कड़ी में कल शाम को बाबा श्याम की विशाल शोभायात्रा का आयोजन किया गया इस शोभायात्रा में उज्जैन की प्रसिद्ध भस्म रमैया मंडली वह गुजराती डांडिया टीम ने अपनी मनमोहक अदाओं के साथ पूरे नगर में डांडिया नृत्य किया भस्म रमैया मंडली ने बाबा श्याम की झांकी के आगे अति सुंदर डमरु आरती से जीरन नगर व आसपास के भक्तों का मन मोहा शोभायात्रा श्री विजय हनुमान मंदिर बस स्टैंड से प्रारंभ होकर गणेश मंदिर नीमचौक, प्रतापगढ़ दरवाजा, पाटीदार मोहल्ला होते हुए पूरे नगर में डीजे ढोल धमाकों के साथ निकली वह हजारों की संख्या में जीरन नगर व आसपास के लोगों ने शोभायात्रा ने भाग लिया जिसमें बच्चे महिला पुरुष सभी ने बढ़-चढ़कर नाचते गाते हुए भव्य शोभायात्रा का आनंद लिया श्याम मित्र मंडल जीरन द्वारा इस ऐतिहासिक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है व आने वाली कल 11 नवंबर को विराट भजन संध्या का भी आयोजनपाटीदार धर्मशाला जीरन में अजीज म्यूजिकल ग्रुप जयपुर द्वारा प्रख्यात भजन गायक का परविंदर पलक हरियाणा व प्रख्यात भजन गायक अभिषेक नामा जयपुर द्वारा भजन संध्या में प्रस्तुति की जाएगी भजन संध्या में मुख्य आकर्षण अखंड श्याम ज्योत, इत्र से महकता श्याम बाबा का अलौकिक दरबार, सवामणी भोग प्रसाद का भी आयोजन इस भजन संध्या में किया जाएगा श्याम मित्र मंडल द्वारा सभी भक्तों से निवेदन यह है कि अधिक से अधिक संख्या में भजन संध्या में भाग लेकर भजन संध्या का आनंद ले व सफल बनाएं।