सिंगोली।नगर में महाशिवरात्रि के पावन पर्व को लेकर समस्त सिंगोली नगर क्षेत्रवासी एवं शिव भक्तों द्वारा सिंगोली में तैयारी जोरों पर चल रही है। प्रति वर्षानुसार इस वर्ष भी नगर में महाशिवरात्रि पर्व पूर्ण हर्षोल्लास व बड़ी धूमधाम से मनाया जाएगा।महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर उज्जैन की तर्ज पर भूतभावन बाबा भूतेश्वरनाथ की शाही सवारी का आयोजन किया जा रहा है।सवारी 01 मार्च मंगलवार को दोपहर 12:15 बजे भूतेश्वर महादेव मंदिर से प्रारंभ होकर नगर के मुख्य मार्गों से होते हुए नीमच सड़क मार्ग की ओर स्थित नदीश्वर महादेव तक निकाली जाएगी।शाही सवारी के तहत धार्मिक अनुष्ठानों में स्पेशल बैंड,बड़ा लाइटिंग डीजे,छोटे डीजे,भस्म रमैय्या भक्त मंडली,अघोरी पार्टी,ढोल,मस्का पार्टी,हाथी,ड्रोन वीडियोग्राफी,बाहुबली झाँकी,राममंदिर झाँकी,घोड़े,बजरंग व्यायामशाला अखाड़ा सिंगोली,खाटू श्याम दरबार,बूंदी की आतिशबाजी,तोप,ड्रोन द्वारा पुष्पवर्षा मुख्य मार्गों पर अल्पाहार स्टॉल की व्यवस्था रखी गई है।शाही सवारी में आने वाले समस्त भक्तों के लिए नदीश्वर महादेव में महाप्रसादी के साथ समापन किया जाएगा।