नीमच। जयसिंह पुरा मार्ग एकता कॉलोनी में भगवान श्री राम परिवार की मूर्ति स्थापना को लेकर क्षेत्रवासियों एवं श्री राम दल सीकलिगर लोहार समाज द्वारा तीन दिवसीय आयोजन रखे गए जिसको लेकर आज भव्य कलश एवं शोभायात्रा निकाली गई यह शोभायात्रा एकता कॉलोनी से प्रारंभ होकर शहर के प्रमुख मार्गो से होती हुई पुनः एकता कॉलोनी स्थापना स्थल पर पहुंची जहां शोभा यात्रा का समापन किया गया इसके साथ ही पंच कुंडी हवन एवं विभिन्न आयोजन की शुरुआत हुई। श्री राम दल के सदस्य हंसराज सिकली गर ने जानकारी देते हुए बताया कि एकता कॉलोनी अयोध्या बस्ती श्री राम का मंदिर बनाया गया है जिसमें भगवान श्री राम एवं परिवार की स्थापना के लिए तीन दिवसीय आयोजन किए जा रहे हैं जिसको लेकर आज भव्य कलश एवं शोभायात्रा ढोल व डीजे की थाप पर निकाली गई इसके साथ ही 14 फरवरी को मूर्ति स्थापना एवं भव्य भंडारे व प्रसाद वितरण का आयोजन किया जाएगा।