सिंगोली।नीमच-सिंगोली सड़क मार्ग के किनारे स्थित नारायण गौशाला में 13 फरवरी रविवार को एक दिवसीय आयुर्वेद का सर्वरोग निदान शिविर का आयोजन रखा गया जिसमें क्षेत्रवासियों की बीमारी और जांच कर डॉक्टर आरपी वर्मा द्वारा निःशुल्क दवाई वितरण की गई।रविवार को जिला आयुष अधिकारी के आदेशानुसार नारायण गौशाला कछाला में निशुल्क सर्व रोग निदान चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया।शिविर में डॉक्टर आरपी वर्मा द्वारा 91 मरीजों का उपचार कर निशुल्क औषधियों का वितरण किया गया।शिविर में संजूकुमारी चौहान,अभयसिंह, प्रभूलाल धाकड़,भगतराम ने अपनीसेवाऐं दी।रूपचन्द्र जैन और कैलाश धाकड़ ने भी शिविर में सहयोग किया।