logo

मुक्तिधाम पर हुवा केंटीन पुस्तकालय ओर जलमंदिर का शुभारंभ 

नीमच।उपनगर नीमच सिटी में चौथखेड़ा रोड स्थित मुक्तिधाम पर रविवार को विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन और नव निर्मित भवनों का शुभारंभ विधायक व अन्य अतिथियों की उपस्थिति में किया गया।आपको बता दें कि नीमच सिटी शमशान विकास समिति द्वारा जर्जर और बंजर मुक्तिधाम पर अब तक कई विकास कार्य किए गए हैं जिसके अंतर्गत भगवान भूत भावन की मूर्ति सुंदर बगीचा फव्वारे यहां लगाए गए हैं इसी कड़ी में विकास समिति द्वारा बनाए गए पुस्तकालय कैंटीन जल मंदिर शव रखने के लिए फ्रीजर और फव्वारे का शुभारंभ सहित आगामी योजना में सम्मिलित एक करोड़ की लागत से बनने वाले बैठक हाल एवं हरिश्चंद्र और तारामती की मूर्ति स्थापना को लेकर भूमि पूजन किया गया है कार्यक्रम में विधायक दिलीप सिंह परिहार ओम जी महाराज शिव शक्ति मटके भास्करानंद गिरी महाराज संतोष चोपड़ा आदित्य मालू सुरेंद्र शेट्टी योगेश जैन मोहन सिंह राणावत राजेंद्र जारोली नपा सीएमओ सीपी राय सिटी थाना प्रभारी करणी सिंह शक्तावत सहित कई गणमान्य नागरिक मौजूद रहे कार्यक्रम का संचालन नीमच सिटी मुक्ति धाम विकास समिति के अध्यक्ष विजय बाफना ने किया। कार्यक्रम में विधायक द्वारा मार्च तक सुंदर सुसज्जित शव रथ दिए जाने की घोषणा की।

Top