logo

विश्वकर्मा जयंती को लेकर हुवे विंभिन्न आयोजन 

नीमच।जांगिड़ब्राह्मण समाज जवाहर नगर नीमच के संयुक्त तत्वावधान में सृष्टि के रचयिता भगवान विश्वकर्मा का 45 वां जयंती महोत्सव विभिन्न सामाजिक,धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ मनाया जा रहा है।जिसको लेकर रविवार से विभिन्न कार्यक्रम एव प्रतियोगिताओ का आयोजन किया गया।रविवार को बच्चो के लिए खेलकूद, महिलाओं एवं बालिकाओं के लिए साइकिल ओर स्कूटी रेस,मेहंदी प्रतियोगिता,चेयर रेस, बच्चों की फैंसी ड्रेस सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता महिलाओ के भजन कीर्तन एव रात्रि 8:00 बजे श्री विश्वकर्मा जी की कथा के भजन, सहित विभिन्न सामाजिक कार्यक्रम आयोजित किए गए।वही  दूसरे दिवस सोमवार को गणपति पूजन एवं हवन विश्वकर्मा जी की शोभायात्रा एव पुरस्कार वितरण सम्मान समारोह आयोजन कर कार्यकर्मो की समाप्ति की जाएगी जिसमे समाज जनो सहित जन प्रतिनिधियों भी मोजूद रहेंगे।

Top