logo

डोडाचूरा की तस्करी करते हुए डीकेन में एक गिरफ्तार


52 किलो डोडाचूरा सहित कार जब्त 

सिंगोली।14 फरवरी 2022 को थाना रतनगढ अंतर्गत पुलिस चोकी डीकेन द्वारा अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा की तस्करी करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर तस्करी में प्रयुक्त की गई कार जब्त की।जिला पुलिस अधीक्षक सुरजकुमार वर्मा के कुशल मार्गदर्शन में जिले में अवैध मादक पदार्थो की धरपकड़ हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान के अन्तर्गत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुंदरसिंह कनैश एवं एसडीओपी जावद अजीत तिवारी के नेतृत्व में थाना प्रभारी रतनगढ आनन्दसिंह आजाद व उनकी टीम द्वारा एक सफेद रंग की हुण्डई एक्सेन्ट कार क्रं.आरजे 05 टीए 1855 से ले जा रहे अवैध मादक पदार्थ 52 किलो ग्राम डोडाचूरा मय वाहन के जब्त कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया।प्राप्त जानकारी के मुताबिक दिनांक 13.02.2022 को रात्रि 11:00 बजे सहायक उप निरीक्षक अर्पिता बोहरा चौकी डीकेन थाना रतनगढ को मुखबीर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि नीमच तरफ से एक हुण्डई एक्सेन्ट सफेद रंग की कार क्रं.आर.जे.05 टी.ए. 1855 है जिसको सुखराम पिता चिरंजी गुर्जर निवासी बढेर थाना मालाखेडा जिला अलवर (राजस्थान)चला रहा है और उसकी बगल वाली सीट पर समीन पिता कमरुद्दीन खांन मेव जाति मुसलमान निवासी बढेर थाना मालाखेडा जिला अलवर (राजस्थान) बैठा है जो अपने कब्जे वाली कार में पीछे की डिक्की में काले प्लास्टिक के कट्टों में अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा भरकर डीकेन-रतनगढ होकर राजस्थान तरफ जाने वाले हैं जिनकी तुरन्त नीमच- सिंगोली रोड़ पर नाकाबन्दी की जावे तो सफलता मिल सकती है अन्यथा वे निकल भी सकते है।प्राप्त सूचना पर कार्यवाही करते हुए चौकी के सामने नीमच सिंगोली रोड़ डीकेन पर नाकाबन्दी की गई तो थोड़ी देर बाद नीमच की तरफ से एक सफेद रंग की हुण्डई एक्सेन्ट कार क्रमांक आर.जे. 05 टी.ए.1855 की आती दिखी जिसे नाकाबन्दी कर रोकने पर चालक द्वारा वाहन को तेजगति से भगाने पर अधिग्रहित वाहन से पीछा करते बीएसएनएल आफिस के सामने नीमच-सिंगोली रोड़ डीकेन पर चालक द्वारा वाहन को रोड़ पर खड़ा कर चालक वाहन से निकलकर भागने लगा जिसका पीछा फोर्स के द्वारा किया गया लेकिन चालक खड़ी फसल व अन्धेरे का लाभ उठाकर भाग गया तथा कार में ड्रायवर सीट के बगल वाली सीट पर बैठे व्यक्ति को पकड़ने में सफलता प्राप्त हुई जिसने अपना नाम समीन पिता कमरुद्दीन खांन मेव जाति मुसलमान उम्र 18 साल निवासी ग्राम बढेर थाना मालाखेडा जिला अलवर(राजस्थान)का रहने वाला बताया तथा आरोपी समीन खान से ड्रायवर सीट से भागने वाले चालक का नाम पता पूछने पर सुखराम पिता चिरंजी गुर्जर निवासी ग्राम बढेर थाना मालाखेडा जिला अलवर (राजस्थान) का रहने वाला बताया।मौके पर सफेद रंग की हुण्डाई एक्सेन्ट कार क्रं.आर.जे. 05 टी.ए.1855 में पीछे डिक्की में छीपाकर 03 प्लास्टिक के काले रंग के कट्टों में ले जा रहे अवैध मादक पदार्थ कुल 52 किलोग्राम डोडाचूरा मय वाहन के जब्त किया जाकर आरोपी को गिरफ्तार किया गया।मौके की सम्पूर्ण कार्यवाही कर आरोपीगणों के विरुद्व थाना रतनगढ पर अपराध क्रमांक 26/2022 धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबद्व कर विवेचना में लिया जाकर गिरफ्तार आरोपी से अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा लाने ले जाने के संबंध में पूछताछ की जा रही है।इस कार्यवाही में थाना प्रभारी रतनगढ आनन्दसिंह आजाद,चौकी प्रभारी डीकेन उनि निलेश सोलंकी एवं उनकी टीम का सराहनीय योगदान रहा।

Top

A PHP Error was encountered

Severity: Core Warning

Message: PHP Startup: Unable to load dynamic library 'i360.so' (tried: /usr/local/php74/lib/php/extensions/no-debug-non-zts-20190902/i360.so (libhs_runtime.so.5: cannot open shared object file: No such file or directory), /usr/local/php74/lib/php/extensions/no-debug-non-zts-20190902/i360.so.so (/usr/local/php74/lib/php/extensions/no-debug-non-zts-20190902/i360.so.so: cannot open shared object file: No such file or directory))

Filename: Unknown

Line Number: 0

Backtrace: