logo

ग्राम पंचायत कदवासा में मनाई संत रविदास जयंती 


सिंगोली।ग्राम पंचायत कदवासा में 16 फरवरी बुधवार को  रविदास जयंती मनाई गई। पंचायत भवन के परिसर में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सिंगोली भाजपा नगर उपाध्यक्ष हरीश शर्मा उपस्थित थे।श्री शर्मा द्वारा संत रविदास जी के चित्र पर माल्यार्पण कर अगरबत्ती,गुलाल चढ़ाकर पूजन किया गया।इस अवसर पर हरीश शर्मा ने कहा कि हमें संत रविदासजी के बताए मार्ग पर चलना चाहिए जो जाति पाती ऊंच-नीच के भेदभाव को खत्म करने के विचार रखते थे। समाज में सभी व्यक्ति बराबर है मनुष्य जन्म से नहीं कर्म से महान बनता है हम सबको संगठित होकर रहना चाहिए जाति पंथ के भेदभाव को हमें मिटाना है।इस अवसर पर भाजपा मंडल कोषाध्यक्ष पवन पालीवाल,पंचायत सचिव गजेंद्रसिंह,सहसचिव दिलीप लोहार सहित ग्राम पंचायत के नागरिक मौजूद थे।

Top