नीमच। सिटी थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले डाक बंगले के समीप बीती रात एक तेज रफ्तार कार असंतुलित होकर पलटी खा गई घटना में कोई भी हताहत नही हुवा है।जानकारी के अनुसार कार क्रमांक एमपी 44 सीबी 0897 भूपेंद्र भावसार पिता सत्यनारायण भावसार निवासी चावला कॉलोनी की बताई जा रही है और कार भी भूपेंद्र भावसार ही चला रहे थे तभी डाकबंगले के पास कार असंतुलित होकर पेट्रोल पंप के समीप खुले भूखंड में पलटी खा गई।हाल की अभी तक इसबात की पुष्टि नही हो पाई है कि कार में कितने लोग थे और किन को चोट आई है। हालांकि घटना में किसी को भी गंभीर चोट नहीं आई है परंतु कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुकी है वहीं घटना की जानकारी जब लोगों को लगी तो मौके पर खासी भीड़ जमा हो गई।