नीमच। श्री श्याम युवा मित्र मंडल समिति भीलवाड़ा के तत्वाधान में आयोजित चतुर्थ निशान पदयात्रा के लिए नीमच से यात्रियों का जत्था गुरुवार को खाटू श्याम के लिए रवाना हुआ। यात्रा में 14 निशान पद यात्री और चार सेवादार भी शामिल रहे। यात्रा गुरुवार को तिलक मार्ग स्थित श्री श्याम मंदिर पर पूजा अर्चना के बाद रवाना हुई पदयात्री ढोल धमाकों के साथ शहर के विभिन्न मार्गो से होते हुए गुजरे यह निशान यात्रा 400 किलोमीटर का सफर तय कर 3 मार्च को खाटू श्याम पहुंचेगी यात्रा के दौरान प्रतिदिन यात्री 30 से 35 किलोमीटर का सफर तय करेंगे।पंडित दिनेश कुमार ने जानकारी देते हुवे बताय की श्री श्याम युवा मित्र मंडल समिति भीलवाड़ा के द्वारा विगत चार वर्षों से निशान पैदल यात्रा निकाली जा रही है इसी कड़ी में आज भी नीमच से 14 निशान यात्रा निकाली है जी आगे जाकर 51 निशान यात्रा में तब्दील होगी यह 51 निशान बाबा के दर बार मे अर्पित किए जाएंगे।जग कल्याण और बाबा के व्यापक प्रचार प्रसार के लिए यात्रा का आयोजन किया जा रहा है।