नीमच। प्रतिवर्ष कार्तिक मास की शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि को सहस्रबाहु जयंती मनाई जाती है। कार्तवीर्य अर्जुन को हयाधिपति, सहस्रार्जुन, दषग्रीविजयी, सुदशेन,चक्रावतार,सप्तद्रवीपाधि, कृतवीर्यनंदन, राजेश्वर आदि कई नाम होने का वर्णन मिलता है जयसवाल समाज द्वारा अपने आराध्य देव श्री सहस्त्रार्जुन भगवान की जयंती पर गुरुवार को शहर के प्रमुख मार्गो से भव्य शोभायात्रा एवं वाहन रैली निकाली गई जयसवाल समाज अध्यक्ष श्रीकांत जयसवाल और सचिव मुकेश जयसवाल ने बताया कि सहस्त्रार्जुन जयंती पर आज सुबह 9:00 बजे श्री झूलेलाल मंदिर विकास नगर नीमच से भव्य शोभायात्रा एवं वाहन रैली निकाली गई है वाहन रैली शहर के प्रमुख मार्गो से होती हुई पुनः झूलेलाल मंदिर पर समाप्त हुई।जहां दीप प्रज्वलन कर महाआरती की गई इसके बाद देवज्योति आहूत पूजन किया गया तत्पश्चात गणपति वंदना सरस्वती वंदना दिवंगतो का स्मरण,सम्मान और वरिष्ठ जनों व प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया।दोपहर महिलाओं एवं बच्चों के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी हुआ जिसमें फैंसी ड्रेस कपल गेम डांस चेयर रेस जैसी प्रतियोगिताएं आयोजित की गई सांस्कृतिक कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए समाज की ओर से श्रीकांत जयसवाल कमल जयसवाल रजनी जयसवाल अनिता जैयसवाल और विनोद जायसवाल को जिम्मेदारी सौंपी गई है वहीं श्याम को समाज के आराध्य श्री सहस्त्रार्जुन जी की महा आरती के साथ जयंती का समापन किया जाएगा।