69 यूनिट हुआ रक्तदान
सिंगोली । 16 फरवरी बुधवार को पुलवामा हमले में शहीद हुए वीरों को रक्तरूपी श्रद्धाजंलि देने हेतु टीम जीवनदाता सिंगोली-नीमच व क्षेत्रवासियों द्वारा पटियाल व धोगवा के बीच ब्राह्मणी नदी के तट पर मोड़ेश्वर महादेव मंदिर परिसर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ शहीदों को पुष्प अर्पित कर आरंभ किया।रक्त संग्रह भारतीय रेडक्रॉस ब्लड सोसायटी नीमच द्वारा किया गया।शिविर में पटियाल,बहोड़ा,जराड़,खेड़ा माझावत, सुखपुरा, धोगवाँ, कबरिया, शहनातलाई ,सिंगोली, फूंसरियाँ, गुलसरी, पिपलीखेड़ा, ताल, पिपरवां, मेघपुरा, कातर, देवीपुरा, प्रतापपुरा, अथवा, रामनगर आदि गांवों के युवाओं द्वारा रक्तदान किया गया,टीम के सक्रिय सदस्य गोपाल, सुनील, मोहन, सोनु, नेमीचंद, जगदीश, सुनील, अनिल, कैलाश, बालकिशन, राधे, नीलेश, मुकेश, सागर, सुनील , श्रवण, छितरमल, जमनालाल, अशोक,आदि युवा उपस्थित रहे व सभी रक्तदाताओं का आभार व्यक्त किया।