नीमच। अभी गर्मी की शुरुवात भी नही हुई कि शहर में आग लगने की घटनाएं घटने लगी है।गुरुवार को रिलायंस पेट्रोल पंप के समीप महू रोड पर स्थित हुंडई शोरूम के कार कलर सेक्शन में शॉर्ट सर्किट के चलते अचानक आग लग गई,जिसकी सूचना कर्मचारियों द्वारा कंट्रोल रूम पर दी गई जिसपर तत्काल नगरपालिका की फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया गया हालांकि घटना में शोरूम पर ज्यादा नुकसान नहीं हुआ है परंतु समय पर आग पर काबू नहीं पाया जाता तो यह आग विकराल रूप ले सकती थी साथ ही समीप पेट्रोल पम्प होने की वजह से बड़ी घटना भी घटित हो सकती थी परंतु शोरूम कर्मचारियों और फायर ब्रिगेड कर्मचारियों की सूझबूझ से समय पर आप पर काबू पा लिया गया जिससे बड़ा हादसा समय रहते टल गया। जानकारी के अनुसार हुंडई शोरूम के कार कलर सेक्शन में गुरुवार दोपहर शार्ट सर्किट के चलते अचानक आग लग गई जिसकी सूचना शोरूम कर्मचारियो द्वारा 100 नंबर पर दी गई सूचना पर फायर ब्रिगेड तत्काल मोके पर पहुची ओर आग पर काबू पाया गया।हालांकि आग में कितने का नुकसान हुवा है इसकी तो कोई जानकारी सामने नही आई है।