नीमच।सुर्खियों में रहने वाले नकोटिक्स विभाग का कल किसान बड़ी संख्या में घेराव करने जा रहे है किसान राजस्थान से 80 किलो मीटर का सफर तय कर न्याय यात्रा लेकर नीमच नारकोटिक्स कार्यालय पहुचेंगे।ज्ञात हो कि नारकोटिक्स विभाग पहले शशांक यादव के मामले को लेकर तो अब उगम सिंह के मामले को लेकर चर्चाओं में है। नारकोटिक्स विभाग पर कई बार भ्रष्टाचार को लेकर आरोप लगते आ रहे हैं। ऐसा ही एक मामला राजस्थान के श्रीपुरा में शांतिलाल धाकड़ के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में झूठ प्रकरण दर्ज करने को लेकर सामने आया है। नारकोटिक्स के कर्मचारी उगम सिंह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है जिसमें उगम सिंह ने शांतिलाल धाकड़ की पत्नी से अवैध संबंध बनाने,और ढाई लाख रुपए रिश्वत लेने के साथ ही शांतिलाल के घर पर अफीम रखकर उस पर प्रकरण बनवाना स्वीकार किया। इसी के खिलाफ किसान और धाकड़ समाज हजारों की संख्या में शुक्रवार को न्याय यात्रा लेकर नीमच पहुचेंगे।इस यात्रा में किसानों को अधिक से अधिक संख्या में शामिल करने के लिए गांव-गांव में बैठक आयोजित की गई है।इसी कड़ी में नीमच सिटी धाकड़ समाज मंदिर मालखेड़ा सहित कई स्थानो पर बैठकें की गई। किसान नेता डीपी धाकड़ ने बताया कि यह यात्रा रतनगढ़ क्षेत्र के घाटे की कुड़ी से वाहन रैली के रूप में रवाना होंगी, यात्रा 80 किलोमीटर का सफर तय कर प्रमुख गांवों से होते हुए नीमच पहुंचेगी। जहां यात्रा में शामिल सैकड़ो अफ़ीम काश्तकार किसान एवं समाजजन नारकोटिक्स कार्यालय का घेराव करेंगे, और प्रदर्शन कर ज्ञापन सौपेंगे। किसान नेता डीपी धाकड़ ने बताया कि नारकोटिक्स विभाग व फैक्ट्री के कर्मचारी किसानों के साथ अत्याचार कर रहें हैं, जिसकों लेकर नीमच,मंदसौर व रतलाम सहित राजस्थान के भी अफीम उत्पादक इस रैली में शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि यात्रा शुक्रवार सुबह 11 बजे घाटे की कुड़ी से वाहन रैली के रुप में प्रारंभ होंगी जिसका नेतृत्व सर्वहारा किसान समाज करेंगे। किसान नेता डीपी धाकड़ ने बताया कि फैक्ट्री के कर्मचारी उगम सिंह द्वारा एक अफीम कृषक महिला के घर में घुस कर उससे बलात्कार किया। महिला का पति शांतिलाल धाकड़ उन दिनों पैरोल पर बाहर आये तो महिला ने बताया कि अफीम कर्मचारी उगम सिंह ने उसका पट्टा कटवाने के नाम पर उससे दुराचार किया तो महिला के पति शांतिलाल ने उगम सिंह से इसका विरोध किया जिसपर नारकोटिक्स विभाग के कर्मचारी उगम सिंह ने महिला के घर पर दबिश दिलवा कर उसके पति शांतिलाल धाकड़ के विरुद्ध झूठा एनडीपीएस का प्रकरण बनवाया। इसी को लेकर यह न्याय यात्रा निकाली जा रही है।