logo

100 साल की बुजुर्ग माँ को  रिटायर्ड शिक्षिक ने घर से निकाला!

छड़ी के सहारे जनसुनवाई में पहुंची महिला, कहा डायन कहकर मारने दौड़ता हैं बेटा!

नीमच। जिले की मनासा तहसील की एक 100 वर्षीय महिला झुकी हुई कमर के साथ छड़ी के सहारे कलेक्‍टर की जनसुनवाई में पहुंचे गई। जनसुनवाई में बुजूर्ग ने बताया कि उसके रिटायर्ड शिक्षक बेटे यह कह कर घर से निकाल दिया कि तू डायन हैं, मेरे बेटे-बेटियों को खा जाएगी। बुजूर्ग महिला फिलहाल अपनी चार बेटियों के यहां ईधर से ऊधर जीवन काट रही हैं। वहीं महिला ने उसके हिस्‍से की जमीन को बेचकर भरण-पौषण दिलाने की मांग भी की हैं। 
दरअसल मंगलवार को मनासा के ग्राम महागढ़ निवासी सोहनबाई पति मोहनलाल बरोठ जनसुनवाई पहुंची। यहां महिला ने बताया कि उसके पति का देहांत हो गया हैं और दो बेटे तथा चार पुत्रियां हैं।  जिसमें से एक बेटे रमेशचंद्र बारेट की मृत्‍यु हो गई हैं तथा एक बेटा विष्‍णु बारेठ शिक्षक था, जो अब रिटायर्ड हो गया हैं। बुजूर्ग माँ जनसुनवाई में अपने बेटे विष्‍णु की शिकायत लेकर पहुंची। सोहनबाई ने बताया कि उसक बेटे विष्‍णु ने उसे आधि रात को घर से बाहर निकाल दिया। माँ ने बताया कि बेटे ने गालियां देते हुए कहा कि तू डायन हैं मेरे बच्‍चों को खा जाएगी और घर से निकाल दिया। जनसुनवाई में बुजुर्ग महिला की बेटियां प्रेमलता, धापुबाई, शकुंतला तथा मंजुबाई भी साथ आई थी। बेटियों ने बताया कि उनका भाई विष्‍णु शिक्षक था, अब रिटायर्ड हो गया है तथा मनासा रहता हैं। पुश्‍तैनी गांव महागढ़ में एक कच्‍चा मकान था, जो बारिश में गिर गया। इसके बाद माँ मनासा जाकर अपने बेटे के पास रहने लगी थी। जिसे भाई आए दिन गाली-गलौज करते हुए परेशान करता था और एक दिन उसने माँ को घर से निकाल दिया। बेटियों का कहना हैं कि माँ के हिस्‍से की एक कृषि भूमि उन्‍हें दी जाए ताकि भरण-पोषण किया जा सके। 

Top