logo

शासकीय महाविद्यालय जीरन द्वारा 'कोविड-19 वैक्सीनेशन  अभियान के अंतर्गत लोगों को किया जागरूक 

जीरन।शासन निर्देशानुसार आज दिनांक 10-11-2021 को शासकीय महाविद्यालय जीरन द्वारा 'कोविड-19 वैक्सीनेशन के द्वितीय डोज के लिए जागरूकता अभियान 'के अंतर्गत प्रभारी प्राचार्य डॉ दीपा कुमावत के निर्देशन में महाविद्यालय स्टाफ द्वारा जीरन नगर वासियों से संपर्क कर वैक्सीनेशन हेतु जागरूक किया एवं जिनके प्रथम डोज होकर द्वितीय डोज न होने की स्थिति में द्वितीय डोज निर्धारित समय अवधि में लगवाने हेतु प्रेरित किया गया तथा नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मे जाकर मरीजों तथा उनके परिजनों को वैक्सीनेशन हेतु जागरूक किया गया ।इस कार्यक्रम में प्रभारी डॉ. बाला शर्मा एवं समिति सदस्य डॉ. प्रकाश एस्के, प्रो. नवनीत सोनारे एवं प्रो.उन्नति कौशल तथा समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।

Top