logo

पीएफआई ने शानो शौक़त से मनाया पॉपुलर फ्रंट-डे,16 वे स्थापना दिवस पर हुवे आयोजन

नीमच। देश के सामाजिक संगठन पीएफआई ने पॉपुलर फ्रंट-डे हर्षोल्लास के साथ मनाया। समूचे भारत में इस अवसर पर विभिन्न आयोजन किये गए। इसी कड़ी में नीमच ज़िले में भी पीएफआई के 16 वें स्थापना दिवस पर फ्लैग होस्टिंग सहित जन सभा का आयोजन किया गया। गौरतलब है कि पीएफआई हमेशा ज़ुल्मो ज़्यादती के ख़िलाफ़ आवाज़ बुलंद करती आई है। वहीं देश में जारी नफरती प्रोपोगेंडा के खिलाफ संगठन मुसलसल विरोध प्रकट कर रहा है। पॉपुलर फ्रंट के स्थापना दिवस के अवसर पर नीमच के मूलचंद मार्ग,चिश्ती चौराहा बघाना,सहित मनासा तहसील और रामपुरा में पीएफआई  नीमच ज़िल द्वारा फ्लैग होस्टिंग की गई, साथ ही जन सभा का आयोजन भी किया गया। इस मौके पर पीएफआई के कैडर्स बड़ी संख्या में मौजूद थे।

Top