नीमच। जीरन थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले रामनगर के समीप बीती देर रात एक अज्ञात वाहन चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी जिसमें बाइक सवार की मौत हो गई। जिला चिकित्सालय से मिली जानकारी के अनुसार मयंक पिता तनसुख लोहार उम्र 20 वर्ष निवासी ग्राम चितखेड़ा बीती रात अपनी बाइक पर सवार होकर कहीं जा रहा था तभी रामनगर के यहां किसी अज्ञात वाहन चालक ने उसे जोरदार टक्कर मार दी जिसे गंभीर अवस्था में जिला चिकित्सालय लाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया जिसका शव परीक्षण शनिवार को सुबह जिला चिकित्सालय में किया गया जिसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया वही मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर आगे की जांच प्रारंभ की है।