logo

नीमच पहुची श्री श्याम संगम निशान पैदल यात्रा,हुवा भव्य स्वागत,यात्रा में नीमच से भी शामिल हुवे 18 यात्री

नीमच। श्री श्याम संगम निशान पैदल यात्रा शनिवार को राजगढ़ से चलकर नीमच पहुंची जहां श्याम प्रेमियों द्वारा यात्रा का भव्य स्वागत किया गया साथ ही नीमच से भी इस पैदल यात्रा में लगभग 18 यात्री शामिल हुए। उक्त संदर्भ में यात्रा में शामिल यात्री सागर विश्वकर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि श्री श्याम संगम निशान यात्रा राजगढ़ तहसील के सरदारपुरा जिला धार से 12 फरवरी को प्रारंभ हुई थी जो 720 किलोमीटर का पैदल सफर तय कर 3 मार्च को बाबा खाटू श्याम के धाम पहुंचेगी और उन्हें निशान अर्पण किए जाएंगे यह यात्रा शनिवार को नीमच पहुंची जहां श्याम प्रेमियों द्वारा यात्रियों का भव्य स्वागत किया गया इसके पश्चात नीमच से भी इस यात्रा में लगभग 18 यात्री शामिल हुए पूरी यात्रा में 80 महिला पुरुष एवं बच्चे यात्री शामिल थे यात्रियों ने नीमच तिलक मार्ग स्थित श्याम मंदिर पर माथा टेका और यहां से यात्रा आगे के लिए रवाना हो गई।

Top