logo

शासकीय माध्यमिक विद्यालय का मेन द्वार को बस ने मारी टक्कर

नयागाव।  नयागांव शासकीय माध्यमिक विद्यालय के गेट को बस की टक्कर से दुर्घटनाग्रस्त होने से टुट गया है । इस विषय में प्रधानाध्यापक से चर्चा की तो बताया गया है कि किसी बस स्कूल के ग्राउंड में खड़ी होने से निकालते वक्त तोड़ा गया है । लेकिन अभी पता नहीं चला पाया है कौन सी बस और क्या नंबर था जिसको लेकर हमने नयागांव चौकी पर एक आवेदन देकर कार्रवाई की मांग भी की वही स्कूल ग्राउंड में कई शरारती तत्वों द्वारा शराब पीकर बोतल फेंकना और आंगनवाड़ी केंद्र के आसपास भी गंदगी करना आम बात हो गई है ।  पुलिस प्रशासन को शाम के समय स्कूल ग्राउंड में घूम कर शराबी तत्वों पर कार्रवाई करना चाहिए। 

Top