logo

अपोलो टायर कम्पनी ने किया विद्यार्थियों को प्रोत्साहित 

 

सिंगोली।देश की प्रसिद्ध टायर निर्माता कम्पनी अपोलो टायर ने सामाजिक जिम्मेदारी निभाते हुए 11 नवम्बर 2021गुरुवार को शासकीय बालक हायर सेकेंडरी स्कूल सिंगोली में अध्ययनरत विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने के लिए उनका सम्मान करके अपोलो टायर कम्पनी से जुड़े अधिकारियों ने उपहार भी भेंट किए।इस दौरान अपोलो टायर कम्पनी के सिंगोली तहसील के अधिकृत डीलर सुनील जैन(बोराव वाले)के साथ ही कम्पनी के आरवीडीएम ऋषिकेश गौतम,एबीयू मैनेजर राजेशसिंह,आरएसी नयन भट्ट एवं इंडस्ट्रीयल ओटीआर अमरजीत ने एक सादे कार्यक्रम में विद्यार्थियों को प्रेरणादायक उदबोधन देते हुए अपोलो टायर कम्पनी द्वारा सामाजिक जिम्मेदारी के अंतर्गत किए जा रहे कार्यों की जानकारी देते हुए बताया कि इसके तहत खेल के क्षेत्र में प्रतिभाओं को निखारने के लिए विभिन्न तरीकों से खिलाड़ियों की मदद की जा रही है ताकि वे बिना किसी अभाव के खेलों के क्षेत्र में एक नया मुकाम हासिल करके देश का नाम रोशन कर सके।इस अवसर पर उपस्थित विद्यार्थियों को अपोलो टायर कम्पनी की ओर से नोटबुक एवं पेन प्रदान किए गए।इस दौरान विद्यालय के प्राचार्य सोहनलाल रेगर,वरिष्ठ शिक्षक किरण जैन,शंकरगिर रजनाती के साथ ही विद्यालय के स्टॉफ सदस्य एवं विद्यार्थी मौजूद थे।

 

Top