नीमच सैनी समाज के तीन व्यक्तियों की दर्दनाक मौत
नीमच। मंगलवार दोपहर को बेहद दुखद समाचार मिला है। बताया जा रहा है कि नीमच से राजस्थान शादी में गया सैनी परिवार शादी सम्पूर्णकर लौट रहा था, तब भीलवाड़ा के समीप एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। कार में नीमच सैनी समाज के दो व्यक्तियों की मौत हो गई। वही इंदौर के रहने वाले एक अन्य सैनी सामाज के व्यक्ति की मृत्यु हो गई। जानकारी अनुसार सैनी परिवार जयपुर के समीप विराटनगर में शादी के लिए पहुंचा था। परिवार शादी निपटा कर पुनः लौट रहा था, तभी 5 व्यक्तियों से भरी एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। कार में नीमच सैनी समाज के सीताराम जी सैनी, अजय सैनी तथा इंदौर के रहने वाले बाबूलाल सैनी की मौत हो गई। सीतारामजी व अजय सैनी नीमच के एरोड्रम मार्ग स्थित महावीर नगर के रहवासी हैं। वही कार में मौजूद अन्य 2 लोग गंभीर घायल बताए जा रहे हैं। फिलहाल अधिक जानकारी जुटाई जा रही हैं।