नीमच। श्री श्याम मंदिर में बाबा श्याम के जन्म उत्सव के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है जिसको लेकर राजस्थान के सीकर जिले से अखंड ज्योत 9 नवंबर को रवाना होकर 10 नवंबर को नीमच जिले में प्रवेश कर चुकी है अखंड ज्योति यात्रा बुधवार को नया गांव जावद सरवानिया पिपलिया रावजी रामपुरा होते हुए मनासा पहुंची सभी जगह श्याम प्रेमियों द्वारा यात्रा का भव्य स्वागत किया गया एवं मनासा में रात्रि कीर्तन किया गया अखंड ज्योति यात्रा गुरुवार को मनासा से सावन जवासा गिरदौड़ा होते हुए नीमच पहुंची जहा शहर में ढोल धमाकों एवं गाजे बाजों के साथ यात्रा ने प्रवेश किया शायम बाबा की ज्योत शहर के प्रमुख मार्गो से होते हुए तिलक मार्ग स्थित प्राचीन श्री श्याम मंदिर बावड़ी वाले बालाजी पर समाप्त हुई 14 नवंबर को श्याम बाबा के जन्मोत्सव देवउठनी ग्यारस के दिन प्राचीन श्री श्याम मंदिर में बाबा का दिल्ली एवं कोलकाता के कलाकारों द्वारा फूलों से आकर्षक श्रंगार किया जाएगा साथ ही विद्युत साज-सज्जा भी की जाएगी रात्रि में भव्य कीर्तन होगा जिसमें महेश परमार जयपुर और कोमल तिवारी कानपुर द्वारा मीठे-मीठे भजनों से बाबा को रिझाया जाएगा।