नीमच। कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला एड्स नियंत्रण समिति के अधीनस्थ एआरटी केंद्र हेतु स्टाफ नर्स परामर्शदाता एवं केयर कोर्डिनेटर के पदों की भर्ती के लिए प्रदेश के विभिन्न जिलों के लिए पिछले दिनों स्वास्थ्य विभाग द्वारा भर्ती निकाली गई थी जिसमें प्रदेश सहित जिले के हजारों युवक-युवतियों ने नौकरियों के लिए आवेदन किया था आवेदन में मेरिट सूची के आधार पर छटनी की गई।ओर मेरिट के आधार पर नीमच में जिला कलेक्टर कार्यालय पर साक्षात्कार हुवा। आपको बता दें कि नीमच जिला एड्स नियंत्रण समिति एआरटी. केंद्र पर एक पद स्टाफ नर्स का एक पद परामर्शदाता का एवं एक पद केयर कोर्डिनेटर का था इन पदों के लिए बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं पहुंचे थे जिन का साक्षात्कार डिप्टी कलेक्टर शिवानी गर्ग उपसंचालक भोपाल राजेंद्र सिसोदिया प्रभारी सीएमएचओ डॉक्टर बघेल, डॉ डि प्रसाद,डॉक्टर महेंद्र पाटील प्रोफेसर संजय जोशी की उपस्थिति में हुवा, अब उपरोक्त पदों के लिए चैनल मेरिट सूची के आधार पर किया जाएगा।