नीमच। नीमच के नाकोड़ा धाम से बुधवार को 6 पैदल यात्रियों का एक जत्था नाकोड़ा भैरव धाम के लिए रवाना हुआ यह यात्री 415 किलोमीटर का सफर तय कर 8 मार्च को नाकोड़ा भैरव धाम पहुंचेंगे।यात्रा में शामिल यात्री सुमित खिंची जानकारी देते हुए बताया कि नीमच मेवाड़ नाकोड़ा धाम से हे यात्रियों का बुलावा आया है जिसको लेकर आज यात्री नीमच से नाकोड़ा भैरव धाम के लिए रवाना हो रहे हैं इस यात्रा में लगभग 6 यात्री शामिल है जो प्रतिदिन 30 से 35 किलोमीटर पैदल चल कर 415 किलोमीटर का सफर तय करने के बाद 8 मार्च को बालोतरा नाकोड़ा भैरव धाम पहुच कर मत्था टेकेंगे। यात्रा नीमच से निंबाहेड़ा सांवरिया जी फतहनगर चारभुजा जी काकरोली देसूरी फालना होते हुवे पहुचेगी।