नीमच । राष्ट्रसन्त आचार्य श्री मद्ववीजय जयन्नसेन सूरिश्वरजी म.सा. के पट्टधर वर्तमान गच्छाधिपति आचार्य श्रीमद् विजय नित्यसेन सूरिश्वरजी म.सा. व आचार्य देवेश श्रीमद् विजय जयरत्न सूरिश्वरजी म.सा. के आज्ञानुवर्ति मुनिराज डॉ.सिद्धरत्न विजयजी म.सा. एवं विद्वद्रत्न विजयजी म.सा. आदि ठाणा का नीमच सिटी में आज भव्य मंगल प्रवेश हुवा। मुनिराज नयागांव से विहार करते हुए प्रातः विश्राम गृह पेट्रोल पम्प के पास पहुंचें, जहां जैन त्रिस्तुतिक श्रीसंघ नीमच सिटी, अ.भा.नवयुवक परिषद, महिला परिषद्, तरूण परिषद् द्वारा मुनि भगवन्तों की अगवानी की गई,तथा गहुलियों से बधाते हुए बेण्ड बाजों और ढोल ढमाकों के साथ भगवन्त यादव मण्डी, पिपली चौक होते हुए श्री शान्तिनाथ जैन मंदिर पहुंचें,जहा चेत्यवन्दन के पश्चात् सभा स्थल पर आपश्री के प्रवचन भी हुवे।प्रवचन के पश्चात् मुनिराज की निश्रा में श्री राजेन्द्र सुरिज्ञान मंदिर की नींव रखी गई।उक्त जानकारी रविन्द्र सेठिया द्वारा दी गई।