logo

 सिंगोली में प्रधानमंत्री आवास के हितग्राहियों को कराया गृह प्रवेश 


सिंगोली।23 फरवरी बुधवार को नगर परिषद  सिंगोली द्वारा नगर के वार्ड नं 14 में प्रधानमंत्री आवास के हितग्राहियों को गृह प्रवेश कराया।बुधवार को जिन हितग्राहियों का प्रवेश कराया उनमें बंशीलाल पिता शंकरलाल रेगर,पीरु पिता मदनलाल रेगर,प्रकाशचंद पिता मदनलाल बलाई,दुलीचंद पिता लक्ष्मण बलाई और अनूपबाई वार्ड क्रमांक 14 में निवासरत इन हितग्राहियों का विधि विधान के साथ गृह प्रवेश करवाया।सभी हितग्राहियों का माला पहनाकर उनका स्वागत किया वहीं फीता काटकर,कलश रखकर गृह प्रवेश करवाया।इस अवसर पर सभी हितग्राहियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा सरकार का आभार व्यक्त किया।गृह प्रवेश के बाद स्थानीय सामुदायिक भवन पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान द्वारा प्रदेश के हितग्राहियों को वर्चुअल तरीके से गृह प्रवेश कराया जिसका सीधा प्रसारण देखा गया।इस मौके पर भाजपा जिला महामंत्री अशोक सोनी विक्रम,सिंगोली नगर भाजपा उपाध्यक्ष हरीश शर्मा,सांसद प्रतिनिधि राजकुमार  मेहता,पिछड़ा मोर्चा मण्डल अध्यक्ष शम्भूलाल सुथार,युवा मोर्चा नगर अध्यक्ष बाबूलाल गुर्जर,मुख्य नगर परिषद  अधिकारी अब्दुल रऊफ खान के साथ नगर परिषद के कर्मचारीगण  उपस्थित थे।

Top