नीमच। अन्नपूर्णा सेवा न्यास एवं पेसिफिक मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वाधान में गुरुवार को विशाल निशुल्क चिकित्सा परामर्श एवं दंत शिविर का आयोजन गोमाबाई रोड स्थित सीएसवी अग्रोहा भवन पर किया गया। इस इस शिविर में पेसिफिक मेडिकल कॉलेज के विशेषज्ञ चिकित्सक द्वारा निशुल्क परामर्श प्रदान किया गया।शिविर प्रातः 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक आयोजित हुवा जिसमे 650 पंजीयन हुबे शिविर के सन्दर्भ में जानकारी देते हुवे सदस्य राकेश जेन व प्रवीण अरोंदेकर ने बताया की आज अन्नपूर्णा सेवा न्यास एवं पेसिफिक मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वाधान में निशुल्क मेघा शिविर का आयोजन किया गया है जिसमे उदयपुर,जयपुर के 12 चिकित्सक ओर 10 दंत चिकित्सको की टीम आई है जो विभिन्न प्रकार की बीमारियों की जांच कर रहे है।शिविर में बाल एवं शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अर्णव चंदेल मूत्र रोग विशेषज्ञ डॉक्टर क्षितिज राका पेट आत रोग संबंधी विशेषज्ञ डॉक्टर आशीष मेहता हृदय रोग सर्जन डॉक्टर अजय वर्मा मस्तिष्क रोग विशेषज्ञ डॉक्टर चंद्रशेखर किडनी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर मोहित नरेड़ी पेजेस्ट्रिक इंटेसिविस्ट डॉक्टर पुनीत जैन जनरल फिजिशियन डॉक्टर दरब सिंह स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर आकांक्षा अग्रवाल स्त्री एवं निसंतान रोग विशेषज्ञ डॉ प्रियंका कदम चंदेल त्वचा रोग विशेषज्ञ डॉ शिवानी भारद्वाज मधुमेह थायराइड हार्मोन रोग विशेषज्ञ डॉक्टर आरके शर्मा आईवीएफ विशेषज्ञ डॉक्टर मेमचंद यादव टीवी व चेस्ट विशेषज्ञ डॉक्टर सुनील कुमार द्वारा शिविर में आए सभी मरीजों को निशुल्क परामर्श दिया गया साथ ही निशुल्क ईसीजी हिमोग्लोबिन शुगर एवं ब्लड प्रेशर की जांच भी की गई।