नीमच। जिला मुख्यालय के समीपस्थ स्थित ग्राम बरुखेड़ा में श्री नवग्रह शनि मंदिर का आठवा स्थापना दिवस बड़े ही हर्षोल्लास एवं विभिन्न आयोजनों के साथ भव्य रूप से मनाया जा रहा है भक्त गण एवं ग्रामीणों के सहयोग से आयोजित होने वाले स्थापना दिवस महोत्सव के अंतर्गत सात दिवसीय श्रीराम कथा का आयोजन आज से किया जा रहा है जिसमें कथावाचक मानस भारती श्री राम परिवार वाराणसी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुश्री अर्पणा दीदी नागदा मेनारिया शामगढ़ के मुखारविंद से प्रतिदिन दोपहर 12:00 से शाम 4:00 बजे तक श्री राम कथा की ज्ञान गंगा प्रवाहित होगी। शुक्रवार को प्रथम दिन अर्पणा दीदी नागदा के आगमन पर आयोजन समिति द्वारा भाट खेड़ा चौराहे से उनका स्वागत सम्मान कर वाहन रैली के साथ उन्हें आयोजन स्थल तक ले जाया गया।इस दौरान दीदी के वाहन काफिले का जगह जगह भव्य स्वागत हुवा।वही कथा स्थल से कलश एवं पोथी यात्रा के बाद श्री राम कथा आरंभ की गई।