logo

सिंगोली में महाशिवरात्रि पर होगा तीन दिवसीय कार्यक्रम

सिंगोली।प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर 1 मार्च मंगलवार को भूतभावन भूतेश्वर महादेव से नंदिश्वर महादेव तक भव्य शाही सवारी का आयोजन किया जा रहा है लेकिन इस वर्ष होने वाला यह कार्यक्रम तीन दिवसीय होगा जिसकी शुरुआत 27 फरवरी से होगी।इस साल शाही सवारी के साथ ही बाबा भोलेनाथ और माता पार्वती के विवाह का कार्यक्रम भी आयोजित किया है।भोले के भक्तों द्वारा दी गई  जानकारी के मुताबिक  27 फरवरी रविवार की शाम मंगल गीत के साथ शाही सवारी के साथ होने वाले शिव पार्वती विवाह कार्यक्रम की शुरूआत होगी और 28 फरवरी सोमवार को सुबह 9:30 बजे गणपति स्थापना की जाएगी तथा दोपहर 1 बजे स्थानीय बजरंग व्यायाम शाला परिसर से मंगल कलश का कार्यक्रम होगा जो व्यायामशाला से आरंभ होकर तहसील परिसर के बाहर बने शिव मंदिर तक पहुँचेगा जहाँ महिलाओं और भक्तों द्वारा मंगल कलश के सब रीति रिवाज पुर्ण किए जाएँगे। दिनांक 1 मार्च मंगलवार को दोपहर 12:15 बजे भूतभावन भगवान भोलेनाथ भूतेश्वर महादेव से अपनी बारात शाही सवारी के रूप में लेकर निकलेंगे जो वीर तेजाजी मार्ग,अहिंसापथ,बापू बाजार,सब्जी मण्डी होकर तहसील कार्यालय के बाहर स्थित शिव मंदिर पर पहुँचेगी जहाँ हजारों भक्तों की उपस्थिति में बाबा भोलेनाथ और माता पार्वती का विवाह कार्यक्रम सम्पन्न होगा। विवाह कार्यक्रम के पश्चात भोलेनाथ माता पार्वती को साथ लेकर अपनी शाही सवारी को लेकर अपने गंतव्य नदीश्वर महादेव के लिये प्रस्थान करेंगे जो विवेकानंद बाजार,पुराना बस स्टैंड,कमल चौक,बजरंग व्यायाम शाला,पेट्रोल पंप चौराहे से होकर नदीश्वर महादेव पहुँचेंगे जहाँ महा आरती के पश्चात प्रसादी वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन होगा।

Top