logo

17 हजार रू. हड़पने के बाद भी नहीं किया भूमि का सीमांकन 

किसान ने लगाया आरआई और पटवारी पर आरोप 

सिंगोली।सिंगोली का राजस्व महकमा इन दिनों पूरी तरह से पेशेवर होकर किस प्रकार से खुलेआम अवैध रूप से वसूली करके भ्रष्टाचार का अड्डा बन गया है जिनके आए दिन खुलासे हो रहे हैं लेकिन गरीब व ग्रामीण किसानों की सुनवाई करने वाला कोई नहीं दिखाई दे रहा है जिससे ऐसे भ्रष्ट राजस्वकर्मियों के हौंसले अब इतने बुलंद हो गए हैं कि काम की एवज में रुपये डकारने के बावजूद भी उनका वैधानिक काम भी नहीं किया जा रहा है।ऐसा ही एक मामला उजागर हुआ है जिसमें एक कृषि भूमि का सीमांकन करने के लिए सिंगोली वृत्त के राजस्व निरीक्षक एवं हल्का पटवारी द्वारा हजार दो हजार नहीं बल्कि पूरे 17 हजार रुपए हड़पने के बाद भी सीमांकन का काम नहीं किया है।सिंगोली राजस्व वृत्त क्र.1 के आरआई सुरेश निर्वाण एवं फूंसरिया हल्के के पटवारी सुरेन्द्रसिंह चुण्डावत पर आरोप लगाते हुए ग्रामीण किसान डालूराम ने 11 नवम्बर 2021 गुरुवार को एक शपथपत्र के साथ तहसील कार्यालय सिंगोली में शिकायती आवेदन पत्र प्रस्तुत कर न्याय की गुहार लगाई है।पीड़ित किसान फूंसरिया निवासी डालूराम पिता नन्दलाल धाकड़ द्वारा तहसील कार्यालय में प्रस्तुत आवेदन पत्र की एक प्रति मालवदर्शन को देते हुए बताया गया कि मौजा फूंसरिया के सर्वे नम्बर 1122/10 पेै रकबा 1.000 हैक्टेयर कृषि भूमि के सम्बंध में भूमि का सीमांकन करवाने के लिए जुलाई 2021में आवेदन पत्र सौंपा था एवं उक्त सीमांकन के नाम पर राजस्वकर्मियों ने 17 हजार रुपये नगद ले लिए और सीमांकन भी नहीं किया।गुरुवार को तहसील कार्यालय सिंगोली में दिए गए शिकायती पत्र में ग्रामीण किसान डालूराम ने बताया कि पटवारी चुण्डावत और राजस्व निरीक्षक सुरेश निर्वाण दोनों ने मिलकर उसके साथ छल कपट करके अनावश्यक रूप से रुपये ऐंठ लिए और पीड़ित को गम्भीर रूप से आर्थिक क्षति पहुँचाई व इसके साथ ही अपने पदीय कर्तव्यों का भी निर्वहन नहीं करते हुए किसान के साथ धोखाधड़ी की गई जिसका शिकायतकर्ता के पास स्वतंत्र साक्षी भी मौजूद है।तहसीलदार के नाम सौंपे गए आवेदन पत्र में ग्रामीण किसान ने दोनों राजस्वकर्मियों के विरुद्ध जाँच की माँग करते हुए न्याय दिलाने के साथ ही सीमांकन के नाम पर हड़पी गई पूरी रकम भी वापस दिलवाने का निवेदन किया है।

Top