logo

पिता ने शादी में जाने से मना किया तो बालिका ने गटक लिया कीटनाशक,जिला अस्पताल में उपचार जारी

नीमच। वर्तमान में बंजारा समाज ने कई शादी समारोह के आयोजन चल रहे हैं जब बालिका ने शादी समारोह में जाने की जिद की तो पिता ने उसे यह कहते हुए मना कर दिया कि खेत में काफी काम है इसलिए अभी किसी भी शादी समारोह में नहीं जाना है पिता के मना करने के बाद बालिका ने खेत पर ही कीटनाशक का सेवन कर लिया जिसे गंभीर अवस्था में जिला चिकित्सालय लाया गया जहां उसका उपचार चल रहा है वहीं घटना की सूचना पर पुलिस भी जिला अस्पताल पहुची जहा परिजनों के साथ बालिका के भी बयान लिए गए और आगे की कार्यवाही की जा रही है।जिला अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार सीमा पिता इंद्र सिंह उम्र 19 वर्ष जाति बंजारा निवासी सावन कुंड खेत पर कीटनाशक छिड़कने के दौरान कीटनाशक का सेवन कर लिया जिससे वह बेसुध हो गई जिसे परिजनों द्वारा तत्काल जिला चिकित्सालय लाया गया है जहां उसका उपचार चल रहा है पिता इंदर सिंह बंजारा ने पुलिस को बताया कि बालिका शादी समारोह में जाने की जिद कर रही थी जिसे मैंने मना किया था जिस पर बालिका ने इस घटना को अंजाम दिया।

Top