कुकडेश्वर-- महावीर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर रविवार को पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ मुनपा अधिकारी प्रवीण गंगवाल सेन, डॉक्टर अनिल दुआ, नेत्र चिकित्सक महिपाल,रोशन जोशी, गेंदालाल पटेल,एएनएम कला चौधरी,स्टाफ नर्स रुकमणी पाण्डे आंगनवाड़ी कार्यकर्ता उषा कार्यकर्ता सहायिका की उपस्थिति में किया। स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर पहली दो बूंद दवाई पिलाकर इस अभियान की शुरुवात की। पोलियो अभियान में लगे अधिकारियों ने सभी समाज सेवी व इस अभियान में लगे कर्मचारी प्रयास करे इस अभियान में कोई भी बच्चा पोलियो की दवाई पिने वंचित नही रहें साथ ही आम लोगो से भी प्लस पोलियो अभियान में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की उक्त केन्द्र के तहत करीबन 15 बुथ बनायें वह आसपास गांवों में भी सक्रिय रह कर दवा पिलाई जा रही है।