कुकडेश्वर--फाल्गुन कृष्ण चतुर्दशी महाशिवरात्रि पर्व पर नगर एवं आस-पास के गांवों में हर शिवालयों पर उमड़ा आस्था और श्रृद्धा का जनसैलाब प्रातः से शिवालयों पर भोलेनाथ के अभिषेक को लाइने लगी रही और गुंजायमान रहे ओम नमः शिवाय हर हर महादेव की धुन के साथ शिवालय विश्व के चुनिंदा शिव लिंगों में से एक नगर के उत्तरी छोर पर विराजित श्री सहस्त्र मुखेश्वर महादेव मंदिर पर प्रातः से लंबी लाइनों में रुद्राभिषेक करने के लिए भीड़ लगी रही। महादेव मंदिर पर प्रातः 9:00 बजे प्रशासनिक समिति द्वारा भी सामूहिक अभिषेक किया एवं मंदिर शिखर पर ध्वजा चढ़ाई । इसी के साथ आस्थावान लोगों ने भी भोलेश्वर का अभिषेक एवं प्रसाद वितरण पूरे दिन चलता रहा नगर एवं दूर-दराज के दर्शनार्थी प्रातः से देर रात तक दर्शनों को महादेव मंदिर पर आए। इसी क्रम में नगर के तमोली चौक स्थित पशुपति नाथ शिव परिवार मंदिर, जैन मंदिर के पास पिपलेश्वर महादेव मंदिर, नागेश्वर महादेव मंदिर ,अमरेश्वर महादेव मंदिर एवं समीपस्थ जूनापानी ओकारेश्वर महादेव मंदिर हतुनिया महादेव मंदिर, झरनेश्वर महादेव मंदिर एवं सभी शिवालयों पर महाशिवरात्रि पर्व आस्था और श्रद्धा के साथ मनाया। कहीं जगह शिव पार्वती विवाह एवं भजन कीर्तन के साथ घर घर भी महादेव की विशेष पूजन कर फलाहार व्रत रख महाशिवरात्रि पर्व मनाया गया।नगर राजाधिराज महादेव मंदिर पर प्रशासनिक व्यवस्था के तहत पुलिस प्रशासन की व्यवस्था रही महादेव मंदिर पर पूरी रात अभिषेक पूजा-अर्चना का दौर चलता रहेग महिलाओं पुरुषों बच्चों द्वारा अभिषेक के साथ पूजा अर्चना कर महाशिवरात्रि पर्व मनाया।