नीमच। यादव समाज कल्याण समिति के तत्वाधान में ग्वालटोली हाईवे रोड स्थित श्री उमापति महादेव मंदिर पर महाशिवरात्रि पर्व के अवसर पर विभिन्न आयोजनों के साथ मंदिर परिसर में भजन संध्या का आयोजन किया गया भजन संध्या रात 10:00 बजे प्रारंभ होकर देर रात तक चली जिसमें राजस्थान के प्रसिद्ध कलाकारों द्वारा मनमोहक प्रस्तुतियां दी गई मंदिर समिति अध्यक्ष नंद किशोर कुंगर एवं कोषाध्यक्ष दिलीप कुमार मौर्य ने जानकारी देते हुए बताया कि महाशिवरात्रि पर्व के उपलक्ष्य में उमापति महादेव मंदिर पर हवन अनुष्ठान सहित विभिन्न आयोजन किए गए इसी कड़ी में भजन संध्या का आयोजन भी किया गया जिसमें राजस्थान के प्रसिद्ध कलाकार द्वारा मनमोहक और आकर्षक प्रस्तुतियां दी गई।