logo

खाटू नरेश का 26 वां रंग रंगीला फाग महोत्सव का हुवा आगाज,14 मार्च को निकलेगी भव्य शोभायात्रा

नीमच।खाटू नरेश श्याम बाबा के 26 वें रंग-रंगीले फाग महोत्सव का आगाज 14 मार्च को भव्य शोभायात्रा के साथ किया जाएगा,शोभयात्रा में देश के प्रसिद्ध कलाकार और झांकियाँ आकर्षण का केंद्र रहेगी, श्री खाटू श्याम मित्र मंडल के प्रवक्ता ने बताया कि 26वें रंग रंगीले फाग महोत्सव की तैयारियों में पिछले माह से पूरा मंडल जुटा हुआ था और वर्तमान में आयोजन की तैयारियां अंतिम दौर में चल रही है। 26 वें फाग महोत्सव के तहत 14 मार्च को बाबा की भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। जो श्याम 5.00 बजे नृसिंह मंदिर घंटाघर से आरंभ होगी। शोभायात्रा में दिव्य रथ में सवार होकर प्रभु खाटू श्याम नगर भ्रमण करेंगे और श्रद्धालुओं को दर्शन देंगे। भव्य शोभायात्रा में देश के ख्यातनाम कलाकार प्रस्तुति देंगे, जिसमें नीमच में पहली बार कर्नाटक की विशेष झाँकी,महाराष्ट्र व दिल्ली की आकर्षक झांकिया,फूलों की होली,मालवा का प्रसिद्ध बैंड, शिवजी की मनमोहक झांकी रहेगी,शोभायात्रा में खाटू नरेश बाबा श्याम का अलौकिक श्रंगार कर आकर्षक दरबार सजाया जाएगा।

Top