logo

खाटू श्याम सेवक मंडल द्वारा निकाली गई श्याम बाबा की भव्य शोभायात्रा

नीमच। खाटू श्याम सेवक मंडल द्वारा फाग महोत्सव के अंतर्गत शुक्रवार को दोपहर श्याम बाबा की दूसरी भव्य शोभायात्रा निकाली गई। यह शोभायात्रा आयोजन स्थल बांग्ला नंबर 55 शंकर आयल मिल के समीप से प्रारंभ हुई जो श्री खाटू श्याम मंदिर तिलक मार्ग घंटाघर बारादरी फवारा चौक टैगोर मार्ग पुस्तक बाजार कुमारा गली होते हुए पुनः बंगला नंबर 55 पहुंची जहां शोभायात्रा का समापन किया गया शोभायात्रा में खाटू श्याम बाबा का रथ कोटा की आकर्षक झांकी भोलेनाथ की भस्म झांकी राधा कृष्ण की नृत्य झांकी महाकालीका की झांकी एवं हनुमान जी की झांकी सहित डीजे ढोल एवं बजाएं शामिल थी।
 

Top