नीमच।मुफद्दल टाइगर्स नीमच और बोहरा समाज की ओर से 5 एवं 6 मार्च को एक रोमांचकारी क्रिकेट टूर्नामेंट सैफी बुरहानी कप का आयोजन किया जा रहा है।टूर्नामेंट के सभी मैच दशहरा मैदान एवं राजेंद्र प्रसाद स्टेडियम में खेले जाएंगे।मुफद्दल टाइगर्स की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार टूर्नामेंट में मध्य प्रदेश एवं गुजरात की कुल 12 टीमें भाग ले रही है।जिसमें नीमच,भोपाल,उज्जैन,इंदौर, रतलाम,सिरोंजी,बड़वानी और दाहोद की टीमें हिस्सा लेगी। नीमच की दो एवं उज्जैन की चार टीमें टूर्नामेंट में शिरकत कर रही है।प्रतिस्पर्धा के मैच शनिवार को सुबह 7:30 बजे से प्रारंभ होंगे जो अपराह्न 4:30 बजे तक चलेंगे।फाइनल मुकाबला रविवार को 3 बजे राजेंद्र प्रसाद स्टेडियम में खेला जाएगा। विजेता टीम को ₹ 53000 एवं उपविजेता टीम को ₹ 27000 पुरस्कार राशि प्रदान की जाएगी। टूर्नामेंट का फाइनल राष्ट्रीय गान के साथ शुरू होगा। फाइनल मैच के समारोह में बतौर अतिथि आमिल साहब, विधायक दिलीप सिंह जी परिहार,भाजपा जिला अध्यक्ष पवन जी पाटीदार,पूर्व नपाध्यक्ष पप्पू जैन उपस्थित रहेंगे।विभिन्न टीमों के प्रायोजक भारत बर्तन, राजा ग्लास हाउस,नेशनल इंडस्ट्री,मुफद्दल झूमर हाउस, मालवा 72 रोप्स,एवरी टाइम 53,सतगुरु प्लाईवुड,नीमच स्टील, नंदू सर्राफ एवं राज टूर एंड ट्रेवल्स है।