logo

शिव मंदिरो पर नंदी ने पिया दूध सोशल मीडिया पर वीडियो हुई वायरल मंदिरों पर लगा भक्तों का तांता

नीमच। शनिवार को शिव मंदिरों पर नंदी द्वारा दूध पीने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ वीडियो वायरल होने के बाद जैसे-जैसे लोगों को इस बात की भनक लगी कि शिव मंदिरों पर स्थापित नंदी दूध और पानी पी रहे हैं जिसको लेकर बड़ी संख्या में क्षेत्र के रहवासी अपने समीप स्थित शिव मंदिरों पर पहुंचे जहां उन्हें दूध और पानी पिलाया गया और यह दौर दिनभर चलता रहा हालांकि नंदी द्वारा दूध और पानी पीने का साइंटिफिक कारण तो आज तक सामने नहीं आ पाया है पूर्व में भी इसप्रकार की कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुवे थे।बहराल जैसे ही सोशल मीडिया पर नंदी द्वारा दूध पीने का वीडियो वायरल हुआ वैसे ही मंदिरों पर भक्तों का ताता लगने लगा। बंगला न 55  स्थित बंगलेश्वर महादेव मंदिर पर प्रियंका सैनी ने बताया कि बंगलेश्वर महादेव मंदिर की स्थापन  2 वर्ष पूर्व हुई थी तभी से महिला मण्डल द्वारा यहां पूजा अर्चना की जाती है और मंदिर की देख रेख भी महिला मंडल द्वारा ही कि जाति है आज दोपहर जब मंदिर बंद करने आए थे तो किसी एक महिला द्वारा नंदी जी को दूध मुंह पर लाया गया था जिस पर नंदी जी ने दूध पी लिया जिसकी सूचना जैसे ही क्षेत्रवासियों को लगी तो यहां बड़ी संख्या में भक्तों की भीड़ एकत्रित हो गई है और उसके बाद दूध पिलाने का दौर शुरू हो गया। इसी प्रकार शहर के अन्य मंदिरों के वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जहाँ नंदी जी को दूध पिलाया जा रहा है।
 

Top