logo

सैफी बुरहानी कप के फाइनल में मुफद्दल टाइगर्स नीमच की रोमांचक जीत

नीमच।सैफी बुरहानी कप के रोमांचक फाइनल मुकाबले में मुफद्दल टाइगर्स नीमच ने एसएस भोपाल को 9 रन से हराते हुए खिताबी मुकाबला जीत लिया। राजेंद्र प्रसाद स्टेडियम में खेले गए फाइनल मैच में मुफद्दल टाइगर्स नीमच ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।बैटिंग करते हुए मुफद्दल टाइगर्स ने 8 विकेट पर 95 रन बनाए।कप्तान अली शेख ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 12 गेंदों पर 30 रनों की पारी खेली। वहीं बुरहान बाल्टी वाला ने 24 रनों का योगदान दिया।भोपाल के गेंदबाज हुसैन ने बेहतरीन गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए 10 रन देकर तीन विकेट लिए। वहीं लक्ष्य का पीछा करते हुए एसएस भोपाल की टीम 86 रन ही बना पाई।इस प्रकार फाइनल मैच मुफद्दल टाइगर्स नीमच ने जीत कर खिताब अपने नाम कर लिया। मैन ऑफ द मैच और प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट अलीशेख रहे। इससे पहले रविवार को क्वार्टर फाइनल एवं सेमीफाइनल मैच खेले गए।जिसमें शानदार खेल का प्रदर्शन कर मुफद्दल टाइगर्स एवं एसएस भोपाल ने फाइनल में प्रवेश किया।फाइनल मैच की विजेता टीम को कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आमिल साहब के कर कमलों से ₹53000 नगद पुरस्कार राशि एवं ट्रॉफी तथा उपविजेता टीम को ₹27000 की नगद राशि प्रदान की गई। इस अवसर पर मुफद्दल टाइगर्स द्वारा सामाजिक कार्य करने वाली संस्था एवं कार्यकर्ता अली फाउंडेशन,दाना कमेटी,बुरहानी गार्ड,अली असगर गोहर,जूज़र बाल्टी वाला,फखरुद्दीन भाई बर्तन वाला को भी अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने हेतु सम्मानित किया गया

Top