logo

महाविद्यालय में क्विज प्रतियोगिता सम्पन्न

सिंगोली।राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत 07 मार्च सोमवार को स्थानीय शासकीय महाविद्यालय में क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।इस क्विज प्रतियोगिता की थीम थी मेरा वोट एक वोट मेरी भविष्य की शक्ति।उक्त आशय की जानकारी देते हुए महाविद्यालय की कार्यक्रम अधिकारी कुमारी भारती चन्देल ने बताया कि इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य छात्र छात्राओं को मतदान के प्रति जागरूक करना है ताकि विद्यार्थी मतदान का महत्व समझे एवं स्वयं भी प्रेरित रहें और अपने आस-पड़ोस एवं परिवार को भी प्रेरित करें।इस प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने बड़ी संख्या में हिस्सा लिया।

Top