सिंगोली।दी इंस्टिट्यूट ऑफ़ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया की भीलवाड़ा शाखा की वर्ष 2022-23 की कार्यकारिणी समिति का गठन 8 मार्च मंगलवार को आइसीएआइ भवन पर हुई मीटिंग में हुआ जिसमें सिंगोली नगर के 32 वर्षीय युवा सीए निर्भीक गाँधी जो 1255 सीए सदस्यों वाली भीलवाड़ा शाखा के अध्यक्ष पद पर नियुक्त किए गए जिससे सिंगोली शहर में हर्ष व्याप्त है।ज्ञातव्य है कि निर्भीक गाँधी नगर के पहले सीए है जो इस पद पर पहुँचे है।निर्वतमान अध्यक्ष सीए पिरेश जैन ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष सीए निर्भीक गाँधी को कार्यभार सौंपा। नवनियुक्त अध्यक्ष भी एक रोचक कहानी की तरह है जिसमें एक किसान परिवार से होने के साथ बचपन में प्राम्भिक शिक्षा प्राप्त करने के लिए कई आर्थिक चुनौतियों का सामना करना पड़ा।बचपन me दुकान पर पिताजी के साथ इंजीन मेकेनिक का कार्य किया करते थे।अपने बचपन को याद करते हुए बताते है कि अब भी वो दिन याद है जब हम 3 भाई बहन और माता पिता एक ही कमरे में गुजारा किया करते थे वहीं परिवार में कोई ज्यादा पढ़ा लिखा नहीं होने कारण 10 वीं कक्षा के बाद बाहर जाने में और करियर के चयन में बहुत परेशानियाँ आयी और हर दिन जीवन में नई चुनौतियाँ थी लेकिन इस बात पर विश्वास था कि परिश्रम करके किसी भी लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है।प्रारम्भ में साइकिल पर क्लासेस अटेंड की उसके बाद जैसे जैसे नये मित्रों से जान पहचान होती गयी नई राह मिलती गयी।आज जो कुछ भी उसका श्रेय वे अपनी माता दिलखुशदेवी ओर पिता पुरणप्रकाश को देते हैं जिन्होंने खेती,मेकेनिक आदि कार्य करते हुए लायक बनाया और यही सिखाया कि सफलता की कहानी संघर्षों के रास्ते होकर गुजरती है।साथ ही उन्होंने युवा स्टूडेंट्स के लिए संदेश देते हुए कहा कि सफलता प्राप्ति के लिए लक्ष्य बनाए,अपने लक्ष्यों को छोटे छोटे टुकड़ों में निर्धारित कर उन्हें प्राप्त करने के लिये समय सीमा निर्धारित करे और उसे पाने के लिए जी तोड़ ईमानदारी से मेहनत करे तो सफलता निश्चित है।